लोहरदगा, दिसम्बर 11 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में निर्णय लेते हुए कृष्णा मोदी को कुडू भाजपा मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति की औपचारिक घोषणा पार्टी के जिला नेतृत्व ने की है। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष विश्वजीत भारती को कुडू मण्डल से जिला प्रतिनिधि का दायित्व दिया गया है। इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक किशुन दास, चुनाव प्रभारी पवन साहु, सह प्रभारी बिंदेश्वर बेक, बाल कृष्णा सिंह जिलाध्यक्ष मनीर उरांव आदि शामिल थे।नए मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर समर्थकों ने कृष्णा मोदी को बधाई दी। कृष्णा मोदी ने दायित्व ग्रहण करते हुए कहा कि वह संगठन विस्तार, बूथ सशक्तिकरण और जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ कार्य करेंगे। साथ ही उन्होंने शीर्ष नेतृत्व के प्रति विश्वास जताया। ...