सहारनपुर, जुलाई 2 -- नानौता कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे बसे गांवों की स्थिति खराब हो गई है। रास्ते कट गए हैं। वहीं खेतों में जाने के लिए पुल पानी में डूब गए हैं। ग्रामीण खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। जिससे पशुओं के सामने चारे की समस्या पैदा हो गई है। पिछले कई दिनों से क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से कृष्णा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से आसपास खेतों में पानी घुस गया। वहीं नदी किनारे बसे कचराई, उमाही राजपूत, ठस्का, भनेड़ा खेमचंद तथा गुडंब आदि गांवों के रास्ते पानी की जद में आ जाने से किसानों को खेतों में जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पशुओं के सामने चारे की समस्या पैदा हो गई है। नदी में बढ़े जलस्तर से ग्रामीणों में भय का माहौल है। पूर्व प्रधान बिजेंद्र त्यागी, भीम सिंह, गुलशन राणा, मामन सिंह, विनोद त्यागी, ...