शामली, जून 11 -- इस नगर निकायों की उदासीनता कहे या फिर जलनिगम की लापरवाही कि एनजीटी की फटकार के बाद अभी तक भी कृष्णा नदीं शहर एवं कस्बों के जहरीले पानी से निजात नहीं मिल पाई है। कैराना को छोड़ कर अभी तक शामली, थानाभवन एवं बंतीखेड़ा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं बना है। 400 करोड़ से अधिक यह परियोजनाएं धरातल पर फलीभूत नहीं हुई है। जबकि, प्रदूषण विभाग शामली नगर पालिका पर 2.4 करोड़ रुपये के जुर्माने की संस्तुति कर चुका है। प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने शामली शहर का पानी बिना शुद्ध किए सीधे कृष्णा नदी में प्रवाहित हो रहा है। जबकि स्वच्छ गंगा मिशन के तहत शामली में सीवेज प्लांट के लिए 206 करोड़ रुपये के बजट को करीब एक साल पहले स्वीकृति मिली थी। इसमें कैराना में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार हो गया। वह चालू भी कर दिया गया है। यह प्लांट 78 करो...