बागपत, जनवरी 15 -- दाहा। चौगामा क्षेत्र से होकर गुजर रही कृष्णा नदी पर बनवाए गए चैक डैम को एक सप्ताह पूर्व ग्राम प्रधान ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेज कर हटवाने की मांग की थी। गुरुवार को सीडीओ बागपत के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और नदी से पानी के दो नमूने लिए है। ग्राम प्रधान हिम्मतपुर सूजती सनुज राठी ने मुख्यमंत्री, डीएम तथा एनजीटी विभाग को एक सप्ताह पूर्व शिकायती पत्र भेज कर बताया था कि करीब दो दशक पूर्व चौगामा क्षेत्र के गिरते जलस्तर को रोकने के लिए कृष्णा नदी पर जगह जगह सरकार ने चैक डैम बनवाए थे, लेकिन उस समय कृष्णा नदी में बराबर पानी बहता रहता था। मगर अब गर्मियों के दिनों में कृष्णा नदी का पानी सूख जाता है। सर्दी के मौसम में भी न के बराबर पानी चलता है। जिस कारण गंदा पानी रुकने से आस पास के गांवों के है...