बागपत, जून 30 -- चौगामा क्षेत्र से होकर जा रही कृष्णा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। नदी का बढ़ रहा जलस्तर के कारण किसानों के खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न होकर बर्बाद हो रही है। यमुना नदी में आए पानी के बाद अब कृष्णा नदी में भी पानी तेजी से बढ़ता जा रहा है। कृष्णा नदी के किनारे बुढ़पुर, माजरा, गांगनौली, मौजिजाबाद नांगल, थल, असारा, कंडेरा, रहतना, मांगरौली आदि गांवों के जंगलों में नदी का पानी किसानों के खेतों में खड़ी फसलों में घुसा हुआ है। जिसके कारण फसलें बर्बाद हो रही है। किसान वीरेंद्र, कृष्णपाल,राजबीर,राकेश, राजकुमार,रोहताश,बिजेंद्र सिंह आदि ने बताया कि नदी का पानी दो दिनों से फिर बढ़ रहा है। जिससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों की फसल में जलभराव हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...