देहरादून, सितम्बर 25 -- रुड़की। कृष्णा नगर में लोगों को जल भराव से निजात नहीं मिल पा रहा है। नगर निगम की ओर से टैंकर लगाकर पानी की निकासी कराई जा रही है, लेकिन इससे ज्यादा राहत नहीं मिल पा रही है। जल भराव की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं। आवाजाही में भी भारी परेशानी हो रही है। पिछले दो माह से यह समस्या बनी हुई है। सड़कों पर पानी भरा होने से अब मछलियां भी पैदा हो गई हैं। सड़क पर पानी में मछलियां ऐसी तैर रही है, जैसे तालाब में मछलियां तैरती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...