लखनऊ, अगस्त 13 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमबाग स्थित कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को प्राचार्या प्रोफेसर सारिका दुबे की अगुवाई में विधान परिषद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देखा। इस शैक्षिक भ्रमण के दौरान समाजशास्त्र की डॉ. सलोनी और राजनीति विज्ञान विभाग की डॉ. सत्या शुक्ला की देखरेख में छात्राओं को राज्य की विधान परिषद और लोकतांत्रिक व्यवस्था की कार्य प्रणाली के बारे में बताया गया। विधान परिषद पहुंचने पर उन्हें परिषद के इतिहास, संरचना, कार्य व राज्य शासन में उसकी भूमिका पर जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...