आदित्यपुर, सितम्बर 5 -- आदित्यपुर। जेल में बंद कृष्णा दास हत्याकांड के सजायाप्ता मनोज मंडल उर्फ बोस्ता के भाई पर छह बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना की शिकायत पर आदित्यपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधकर्मी ठोंगा समेत छह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए युवकों में राजीव गोराई उर्फ राजू गोराई, अनिश दीप, पवन उरांव, विकास सिंह, नवीन कुमार सिंह और अभिषेक कुमार शामिल हैं। थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि वादी विश्वजीत महतो, पिता वरुण चंद्र महतो ने आवेदन देकर जान से मारने की नीयत से किए गए हमले की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया सभी आरोपी आदित्यपुर और आरआईटी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि इस तरह की आपराधिक वारदातों में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और क्षेत्र की सुरक्षा व्...