गंगापार, अगस्त 30 -- न्यू सेंट्रल अकादमी कपसो अतरी शंकरगढ़ में शनिवार को अलंकरण समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबंधक अंकुश मिश्रा, प्रधानाचार्य अजय गुप्ता द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति किया गया। मुख्य अतिथि अंकुश मिश्रा ने कहा कि यदि जीवन में ऊंचाइयों को छूना है तो शिक्षा को सर्वोच्च स्थान देना होगा। विद्यालय वह नींव है जिस पर भविष्य की इमारत खड़ी होती है। न्यू सेंट्रल अकादमी इस क्षेत्र में एक उदाहरण बन चुका है, जहां केवल पाठ्यक्रम की शिक्षा ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नैतिकता और संस्कारों का भी विकास किया जाता है। समारोह के दूसरे चरण में दायित्व वितरण एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर छा...