पिथौरागढ़, मई 16 -- बेरीनाग। स्थानीय कृष्णा तलानी के मुंबई जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वेव्स वीएफएक्स प्रतियोगिता में प्रोफेशनल श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतने के बाद यहां आने पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उन्हें सम्मानित किया गया। वे यहां इसी महाविद्यालय में बीएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर प्राचार्य प्रो.बीएम पाण्डेय ने कृष्णा को पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। कृष्णा ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गवासिकोट व इंटरमीडिएट की पढ़ाई राजकीय इंटर कॉलेज पिलखी से पूरी की है। कृष्णा ने बताया कि उन्होंने वीएफएक्स की सारी शिक्षा यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन माध्यमों से बिना किसी औपचारिक कोर्स के ली है। उन्होंने सीमांत में इंफ्राक्टर्स स्टूडियो की स्थापना की है जो क्षेत्र का पहला वीएफएक्स स्टूडियो हैं। ...