मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर। कृष्णा अलवरु को बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपे जाने पर जिले के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को उन्हें बधाई दी। पार्टी नेता उमेश कुमार राम ने कहा कि इससे बिहार में पार्टी को फिर से मजबूत करने में मदद मिलेगी। खासकर युवाओं को संगठन से जोड़ने के काम में तेजी आएगी। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के सांसद राहुल गांधी का आभार जताया। बधाई देने वालों में अलख निरंजन शर्मा, रामसागर प्रसाद, अनिता देवी, प्रेम कुमार मिश्रा, डॉ. मनीष यादव, मो. हैदर, शम्स तबरेज, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार यादव आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...