बिजनौर, जुलाई 18 -- कृष्णा कॉलेज के विज्ञान विभाग द्वारा बनाए गए जैव विविधता पार्क में वन विभाग द्वारा सिंदूर पौधे का रोपण किया गया। कॉलेज के संस्थापक निदेशक राजीव कुमार, मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार के मार्गदर्शन में सिंदूर के पौधे का रोपण किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. परवेज अहमद खान ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से सबसे बड़ा सबक यह मिला है कि स्वेदशी हथियार और प्रणाली कितनी जरूरी है। प्राचार्य डॉ. सीमा शर्मा ने कहा कि भारत में कई जगहों पर सिंदूर का पेड़ पाया जाता है। खासतौर पर उसे उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में सिंदूर के पेड़ खूब फलते हैं। वन विभाग के रेंजर महेश चंद गौतम, वन दरोगा चंदेश यादव, वनरक्षक हिमानी आदि ने इस अवसर पर कृष्णा कॉलेज में जैव विविधता पार्क में चंदन, अजवाइन, तेज पत्ता, अनार,इंसुलिन पौधा, लॉन्ग, रुद्राक्ष, थाई सफेद जामुन, पान ,अगस...