बिजनौर, मार्च 3 -- बिजनौर। आत्मनिर्भर उप्र में भूमिका, आयाम अवसर व चुनौतियों पर कृष्णा कॉलेज ऑफ साइंस एंड इर्न्फोमेशन टेक्नॉलोजी के वाणिज्य विभाग द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का समापन दूसरे दिन वेबिनार द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न प्राध्यापकों, शोधकत्ताओं व सहायक प्रवत्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. रिचा जैन सहायक प्रवक्ता, वाणिज्य विभाग डॉ. पीडीबीएचपीजी कॉलेज कोटद्वार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के समय में विनिर्माण क्षेत्र में समावेशी विकास अत्यंत आवयश्यक है, जिससे विनिमार्ण क्षेत्र में ईकाइयों को सरल बनाया जा सके तथा महाविद्यालय के निदेशक योजना व विकास डॉ. एससी जैन ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि 'आत्म निर्भर उत्तर प्रदेश को बनाने के लिए सर्वप्रथम स्वयं को आत्मा निर्भर आवश्यक है। जब हम स्वयं को आत्मा...