बिजनौर, नवम्बर 10 -- कृष्णा कॉलेज ऑफ लॉ के बहुउद्देश्य सभागार में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार्र निदेशक पवन कुमार, प्राचार्य डॉ. परवेज अहमद खान उपस्थित रहे। विधि के प्राचार्य डॉ. परवेज अहमद खान ने विधिक सेवा दिवस के उद्देश्यों को स्पष्ट किया। बताया कि भारत का नागरिक होने के नाते हमारे क्या-क्या अधिकार और कर्तव्य हैं और हमें उनको किस प्रकार लागू कराना है तथा अपने आसपास के व्यक्तियों को भी इनके प्रति जागरूक करना है। विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रदीप राठौर ने विधिक दिवस की महत्ता को स्पष्ट किया। बताया राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरूआत पहली बार 1995 में भारत सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान क...