कोडरमा, फरवरी 24 -- झुमरी तिलैया। कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कृष्णा कुमार ब्रहपुरिया को झुमरी तिलैया नगर परिषद का सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया है। उनकी इस मनोनयन पर क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है। सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद कृष्णा कुमार ब्रहपुरिया ने सांसद अन्नपूर्णा देवी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नगर परिषद क्षेत्र के विकास को गति देने का हरसंभव प्रयास करेंगे। कृष्णा कुमार ब्रहपुरिया के मनोनयन पर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों ने उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, मरकच्चो जिला परिषद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, रवि कपसिमे, अरुण सेठ, बीरेंद्र मेहता, सुनील भदानी, डॉ अजय सेठ, डॉ उ...