मथुरा, मई 12 -- सार्वजनिक शिक्षोनयन संस्थान संस्थान द्वारा संचालित नगला रामताल स्थित कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में ठाकुरजी का नौका विहार उत्सव हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पूर्ण भक्तिभाव के साथ वृद्ध विधवा माताओं ने आराध्य को नौका विहार कराया। सदन की प्रशासनिक अधिकारी शिल्पा मुरगई ने बताया कि भक्त संजय एवं उनके सहयोगियों द्वारा भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी गई, वहीं आराध्य ठाकुरजी को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए। इस दौरान संपूर्ण सदन ठाकुरजी के जयकारों से गुंजायमान हो रहा था। विधवा वृद्ध माताएं व स्टॉफ अपने आराध्य को नौका बिहार करती हुई नजर आ रही थी। इस अवसर पर डॉ संजय कुमार मिश्रा, डॉ. चंद्रप्रकाश वर्मा, सुपरवाइजर वीर गंगवार, रुचि पांडेय, ज्योति पांडेय, अंशिका बाजपेयी, रूबी राठौर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...