कानपुर, अप्रैल 17 -- रोवर्स कप प्रभाकर पांडेय इलेवन की पूरी टीम 24.2 ओवर में 128 रन पर आलआउट हो गई दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने एसबीएस जूनियर इलेवन को 14 रन से हराया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कपिल कोचिंग सेंटर की ओर से चल रहे रोवर्स कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच खेले गए। पहले मैच में पीएन राय इलेवन ने प्रभाकर पांडेय इलेवन को 49 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में मेक माई ट्रिप इलेवन ने एसबीएस जूनियर इलेवन को 14 रन से हराया। रोवर्स मैदान पर खेले गए पहले मैच में पीएन राय इलेवन ने 25 ओवर में तीन विकेट पर 177 रन बनाए। टीम की ओर से कृष्णा यादव ने 88 रन व अनंत कुमार ने 55 रन बनाए। गेंदबाजी में गौसिक सिंह व शुभम पाल को एक-एक सफलता मिली। जवाब में खेलने उतरी प्रभाकर पांडेय इलेवन की पूरी टीम 24.2 ओवर में 128 रन पर आलआउट हो गई। टीम क...