मेरठ, फरवरी 16 -- गंगानगर, संवाददाता कृष्णा एन्कलेव कॉलोनी में बदमाशों ने व्यापारी के बंद मकान को निशाना बनाते हुए पांच लाख का सामान चोरी कर लिया। शनिवार शाम परिवार के लोग घर पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता लगा। कृष्णा एन्कलेव कॉलोनी के जी 11 मकान में पीयूष शंकर गुप्ता परिवार के साथ रहते हैं। वह गंगानगर में दुकान करते हैं। उनकी पत्नी मेघना अग्रवाल शिक्षिका है। 10 फरवरी को बेटे वत्सल को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया। 13 फरवरी को परिजन वत्सल का मेडिकल टेस्ट कराने गाजियाबाद गए थे। गाजियाबाद से हापुड़ रिश्तेदारी में पहुंचे। इसी बीच बदमाश बंद मकान को निशाना बनाते हुए छत पर पहुंच गए। बदमाश लेंटर का जाल तोड़ते हुए बाथरूम में पहुंचे। दो कमरों में रखी सेफ, बेड, किचन, पूजाघर और उपरी मंजिल पर एक कमरे को तसल्ली से खंगाल डाला। बदमाश 50 हजार नगदी समेत ...