बिजनौर, नवम्बर 24 -- बिजनौर। कृष्णा इंस्टीट्यूट में 64वां नैशनल फार्मेसी वीक-2025 मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के संस्थापक राजीव कुमार, चेयरमैन मनोज कुमार, निदेशक पवन कुमार, प्राचार्या डा. सीमा शर्मा व प्राचार्य डा. दशरथ सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर फार्मेसी विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉलीवाल व पोस्टर प्रेजेंटेशन में टीम बनाकर इन प्रतियोगितओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में फार्मा कैपिटल टीम विजयी रही, बॉलीवाल में डी. फार्मा द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही। इसी प्रकार पोस्टर प्रेजेंटेशन में डी. फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा महविश विजयी रहीं और बैडमिंटन में अभिषेक सिंह विजयी घोषित हुए। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्था के प्रबन्धक मनोज कुम...