समस्तीपुर, सितम्बर 21 -- समस्तीपुर। कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिंधिया खुर्द कर्पूरीग्राम को आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना से संबद्धता प्राप्त हो गई है। यह उपलब्धि न केवल संस्थान बल्कि पूरे समस्तीपुर जिले के लिए गर्व और ऐतिहासिक महत्व का विषय है। इससे पहले ही कॉलेज को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त था। अब विश्वविद्यालय को संबद्धता मिलने के बाद यह संस्थान उच्च शिक्षा का एक नया केंद्र बनकर उभरेगा। इस घोषणा के बाद पूरे कॉलेज परिवार में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। चेयरमैन एसके मंडल ने संबद्धता प्राप्त होने की जानकारी देते हुए मिठाई बांटी और सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, समस्तीपुर का पहला निजी कॉलेज है, जहां रोजगारपरक एवं...