अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़ । कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने हाल ही में जांबाज पूर्व सैनिक सेवा समिति की ओर से आयोजित राष्ट्रीय विजय दिवस समारोह में उत्साह और अनुशासन के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैडेट्स ने परेड, अनुशासन प्रदर्शन एवं विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। एसयूओ दिशा दयाल, एसजीटी भाविन्या सिंह राणा को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लेफ्टिनेंट जनरल विशंबर सिंह से संवाद करने का सुनहरा अवसर भी प्राप्त हुआ। विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्रवीण अग्रवाल और प्रधानाचार्य नंदनी सिंह ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम कैडेट्स के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...