अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे श्री हरिशचन्द्र सिंघल इंटर स्कूल मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार का दिन भी रोमांच, ऊर्जा और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन का साक्षी बना। बैडमिंटन, खो-खो एवं टेबल टेनिस के विभिन्न मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभागी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में आए जज रणधीर सिंह ने विद्यार्थियों को देश के भविष्य का निर्माता बताते हुए कहा कि समर्पण, अनुशासन और कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रवीण अग्रवाल व प्रधानाचार्य नंदनी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बैडमिंटन बालक वर्ग के फाइनल मेजबान कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने विजडम पब्लिक स्कूल को हराकर शानदार जीत दर्ज की। तृतीय स्थान पर हेरिटेज इंटरनेशनल...