अलीगढ़, नवम्बर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ब्लू बर्ड सीनियर सैकण्डरी स्कूल में इण्टर स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। गर्ल्स वर्ग में कृष्णा इंटरनेशनल और ब्वायज वर्ग में संत फिदेलिस ने फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। ब्वायज का सेमीफाइनल श्री राजेंद्र सिंह इण्टर नेशनल स्कूल एवं सेंट फिदेलिस स्कूल खेड़ा ख़ुर्द के बीच में खेला गया। जिसमे संत फिदेलिस स्कूल विजयी घोषित किया गया। गर्ल्स का सेमीफ़ाइनल कृष्णा इण्टर नेशनल स्कूल एवं रघुवीर बाल मंदिर के मध्य हुआ जिसमें कृष्णा इण्टर नेशनल स्कूल ने अपनी जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स मैच का फाइनल मुक़ाबला कृष्णा इण्टर नेशनल स्कूल एवं ब्लू बर्ड सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें कृष्णा इण्टर नेशनल स्कूल ने चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। ब्व...