हरिद्वार, दिसम्बर 5 -- पुराना रानीपुर मोड़ स्थित कृष्णा आश्रम में तेरहवां गुरु स्मृति पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। संत-महापुरुषों ने गोलोकवासी महंत हेमकांत शरण महाराज की पुण्यस्मृति पर उनको त्याग, तपस्या और धर्म-संरक्षण के लिए समर्पित महान संत बताया। महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि महंत हेमकांत शरण समाज को एक सूत्र में बांधने वाले संत थे, जिनका राष्ट्र निर्माण में योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। बाबा हठयोगी ने कहा कि उनके जीवन से भविष्य की पीढ़ियों को संस्कार और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है। इस आश्रम के अध्यक्ष महंत बिहारी शरण महाराज ने कहा कि गोलोकवासी महंत हेमकांत शरण महाराज युवा संतों के प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर महंत सूरज दास, अंकित शरण, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी ज्योतिर्मयानंद सहित अनेक संत मौजूद रहे।

हिंदी ह...