हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 14 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। कांग्रेस ने युवा चेहरे कृष्णा अल्लावरु को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। अल्लावरु अभी यूथ कांग्रेस के प्रभारी हैं और राहुल गांधी के करीबियों में उनकी गिनती होती है। मूलरूप से कर्नाटक से आने वाले अल्लावरू बिहार कांग्रेस के मौजूदा प्रभारी मोहन प्रकाश की जगह लेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को इस संबंध में पत्र जारी किया। मोहन प्रकाश एक साल से अधिक समय तक बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे। उन्हीं के नेतृत्व में लोकसभा का चुनाव हुआ और पार्टी बिहार में एक से तीन सीटें जीतने में कामयाब रही। अब कांग्रेस ने कृष्णा अल्लावरु पर दांव आजमाया है। उनकी गिनती बेहतर रणनीतिकार में होती है। उनकी सांगठनिक क्षमता भी कुशल मानी जाती...