नई दिल्ली, अगस्त 21 -- द ग्रेट इंडियन कपिल शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में कपिल शो के कलाकार किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के सामने तीखी बहस होती दिख रही है। दोनों एक दूसरे से एक तरीके से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है। कई फैंस का मानना है कि ये कृष्णा अभिषेक और किकू का कोई प्रैंक है। वहीं, कुछ लोगों को दोनों की लड़ाई देखकर बुरा लग रहा है।कृष्णा और किकू के बीच लड़ाई वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि स्टेज पर किकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और शो की टीम के कुछ लोग मौजूद हैं। कृष्णा कहते हैं कि सर फिर आप ही कर लो। इसके बाद कृष्णा वहां से जाने लगते हैं। उन्हें मनाने की कोशिश हो रही होती है। किकू कृष्णा से कुछ कहते हैं, इसके बाद कृष्णा उनके आगे हाथ जोड़ लेते हैं।कृष्णा बोले- आवा...