नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिनों सुनीता ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है। सुनीता के यूट्यूब चैनल के कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया वायरल हुए थे। ऐसे में अब सुनीता अपने एक इंटरव्यू को लेकर खबरों में हैं। सुनीता ने अपने हालिया इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक और आरती सिंह संग अपने झगड़े और रिश्ते के बारे में खुलकर बात की है। साथ ही कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर फैंस खुश हो जाएंगे।आरती-कृष्णा मेरे बच्चे हैं सुनीता आहूजा हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का हिस्सा बनी। इस दौरान पारस ने सुनीता से आरती सिंह और कृष्णा अभिषेक संग झगड़े के बारे में सवाल किया। इस पर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कहा, 'मेरा अभी कोई बच्चे से कुछ खराब नहीं है। ये दोनों (आरती-कृष्णा) मेरे बच्चे हैं। मुझ...