सहरसा, अगस्त 18 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड में कहीं कृष्णाष्टमी का मेला तो कहीं मूर्त्ति का विसर्जन हुआ। रविवार को मूर्ति विसर्जन के साथ महिषी में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ। महिषी कृष्णाघर में बुधवार की अर्द्धरात्रि भगवान के जन्म के बाद शनिवार को अहले सुबह से ही भक्तों ने भगवान का पूजन और दर्शन किया। उसके बाद आयोजित मेला का लुफ्त स्थानीय लोगों ने दिनभर उठाया। रविवार को मूर्त्ति के पूजा और विसर्जन के बाद मूर्त्ति को बगल कोसी नदी के जल में प्रवाहित कर दिया गया। वहीं प्रखण्ड के गंडौल, घोंघेपुर, मैना में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्म मंत्रोच्चार की बीच होने के बाद रविवार अहले सुबह से पूजा करने के लिए पूजास्थलों पर भारी भीड़ जमी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...