देहरादून, नवम्बर 25 -- देहरादून। आचार्य पंडित कृष्ण प्रसाद पन्थी रचित श्रीमद भागवत गीता पर आधारित हिन्दी श्लोकानुवाद 'कृष्णामृत प्रबोधनी' का विमोचन मंगलवार को आईआरडीटी आडिटोरियम में किया गया। विमोचन महन्त कृष्णा गिरी महाराज (टपकेश्वर महादेव मंदिर), विधायक उमेश काउ, मेयर सौरभ थपलियाल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद के सदस्य जनरल एके सिंह, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष आचार्य सुभाष जोशी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक प्रमुख संजय सिंह ने किया। पुस्तक का उद्देश्य गीता के श्लोकों का सरल हिन्दी अनुवाद कर जनमानस में भारतीय संस्कृति का प्रसार, आध्यात्मिक जागृति और साहित्यिक-सामाजिक संवाद को प्रोत्साहित करना है। महन्त कृष्णा गिरी ने कहा कि यह पुस्तक जीवन के यथार्थ का बोध कराते हुए कर्म के महत्व को समझने में सहायक सिद्ध होग...