बक्सर, जून 21 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को डुमरांव के राजस्व पदाधिकारी संजय यादव की मौजूदगी में 02 हजार 02 सौ 25 लीटर देसी और विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। शराब का बोझ हल्का होने के बाद पुलिस पदाधिकारी व जवान काफी राहत महसूस कर रहे थे। चूंकि, कैंप के तहखाने में रखी जब्त शराब उनके लिए सिरदर्द बनी हुई थी। शराब विनष्टीकरण की पूरी कार्रवाई थानाध्यक्ष चचंल महंथा की देखरेख में संपन्न हुई। विनष्टीकरण के बाद मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब बरामदगी को लेकर स्थानीय थाना में कुल 12 कांड अंकित किया गया था। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करवाने के लिए स्थानीय पुलिस प्रतिबद्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...