बक्सर, मई 21 -- झुंड कृष्णाब्रह्म और टुड़ीगंज में पिछले तीन महीनों से बंदरों ने बनाया है ठिकाना दोनों गांवों के लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों को बंदर कर चुके हैं जख्मी फोटो संख्या-24, कैप्सन- बुधवार को कृष्णाब्रह्म में बंदरों के हमले में जख्मी महिला व अन्य। कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कृष्णाब्रह्म और टुड़ीगंज के लोग इन दिनों जंगली बंदरों के आतंक से परेशान हैं। उनके उत्पात से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया। मंगलवार की देर शाम कृष्णाब्रह्म में उत्पाती बंदरों ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर जख्मी कर दिया। बाद में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है। कृष्णाब्रह्म और टुड़ीगंज में उत्पाती बंदर लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों पर हमला कर चुके हैं। सबसे अधिक वे महिलाओं ...