बक्सर, अगस्त 19 -- छानबीन अज्ञात चोरों ने सोमवार की रात घटना को दिया अंजाम पीड़ित व्यक्ति ने अज्ञात पर दर्ज करवाया नामजद केस कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। स्थानीय गांव स्थित एक घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को अंजाम देने के बाद बेखौफ चोर कीमती सामान लेकर रफू-चक्कर हो गए और गृहस्वामियों को भनक तक नहीं लगी। चोरी की इस घटना में चोरों ने 15 हजार रुपये नगद सहित लगभग 07 लाख रुपये कीमत के आभूषण चोरी कर ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर घटना की जानकारी हासिल की। इस मामले को लेकर स्थानीय थाना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म के वार्ड संख्या-04 निवासी शिवजी सिंह सोमवार की रात अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ खा-पीकर सो...