बक्सर, नवम्बर 19 -- दुस्साहस अरियांव गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दिया घटना को अंजाम तीन दिन पहले भी सोवां गांव में एक साथ 03 घरों में हुई थी चोरी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में तीन दिन पहले एक साथ तीन घरों में हुई चोरी की घटना का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा था कि मंगलवार की रात चोरों ने अपने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक बार फिर अरियांव गांव के तीन घरों को भी निशाना बनाया। बेलगाम अपराधी न केवल चोरी की घटना को अंजाम दिए, बल्कि एक ही रात तीन घरों में प्रवेश कर लाखों रुपये की मूल्य की संपत्ति भी चुरा ले गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हर बार की तरह पीड़ितों को न्याय का भरोसा दे बैरंग वापस लौट गई। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना ने ग्रामीणों को सकते में डाल दिया है। हालात यह...