बक्सर, अगस्त 9 -- कृष्णाब्रह्म। भाई-बहन के अटूट रिश्ते का महान पर्व रक्षाबंधन शनिवार को इलाकाई गांवों में उत्सव के रूप में मनाया गया। क्षेत्र के नुआंव, कठार, सोवां, अरक, अरियांव, ढकाईच एवं छतनवार पंचायत के साथ बेदौली, अमथुआं व श्रीरामपुर गांव में रक्षाबंधन को लेकर सुबह से ही चहल-पहल का माहौल कायम था। खासकर, छोटे-छोटे बच्चों के बीच राखी को लेकर उमंग-उत्साह देखते बन रहा था। घर के बूढ़े, बच्चे व नौजवानों की कलाईयों पर रंग-बिरंगी राखियां काफी शोभा बढ़ा रही थी। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर कृष्णाब्रह्म व टुड़ीगंज बाजार काफी गुलजार थे। बाजार की सभी दुकानें कमोबेस राखी से पटी हुई थी। राखी खरीदने के लिए दुकानों पर सबसे अधिक भीड़ महिलाओं व युवतियों की थी। हर कोई अलग-अलग डिजाइन की बनी राखियां खरीदना चाह रहा था। श्रावण मास में पूर्णिमा के दिन मनाया जान...