बक्सर, जुलाई 21 -- पेज तीन के लिए ------ कृष्णाब्रह्म। शराब पीने के शौकीन लोगों को पुलिस का भय बिलकुल भी सता नहीं रहा है। स्थानीय थाना से महज चंद मीटर की दूरी पर ही शराबी रविवार की शाम अपनी महफिल जमा दिए। खरीदारों की मौजूदगी से भीड़-भाड़ रहने वाले कृष्णाब्रह्म बाजार में शराबियों ने न केवल शराब का जाम छलकाए, बल्कि नशा चढ़ने पर शोरगुल और हंगामा भी करने लगे। सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां पहुंची पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान तिलक राय के थानांतर्गत नियाजीपुर गांव निवासी साहेब यादव व कृष्णाब्रह्म बाजार निवासी बैद्यनाथ प्रसाद के रूप में की गई। जांचोपरांत पुलिस ने दोनों की जब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हो गई। सोमवार को कागजी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को न्य...