बक्सर, फरवरी 18 -- कृष्णाब्रह्म। स्थानीय पुलिस ने कृष्णाब्रह्म चौक से शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों नशे की हालत में आम राहगीरों से बकझक कर रहे थे। आरोपितों में एक की पहचान भोजपुर जिला के अगियांव थानांतर्गत फरौड़ा लोहई गांव निवासी रवीन्द्र सिंह उर्फ भुअर सिंह व दूसरे की पहचान जिले के औद्योगिक थानांतर्गत गगौरा गांव निवासी धनजी वर्मा के रूप में की गई। पुलिस ने बताया कि गश्ती के क्रम में दूरभाष पर सूचना मिली कि शराब के नशे में दो लोग कृष्णाब्रह्म चौक पर शोर-शराबा कर रहे हैं। सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची गश्ती टीम दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। इस दौरान ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जब दोनों की जांच की गई तो उसमें शराब पीने की पुष्टि हो गई। मंगलवार को थाने पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को न्यायि...