जहानाबाद, सितम्बर 16 -- जहानाबाद, निज संवाददाता नगर थाने की पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णपुरी से चोरी गयी टवेरा गाड़ी को मसौढ़ी से बरामद किया है। पुलिस ने चोरी की गाड़ी खरीदने के आरोप में कबाड़ी संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कबाड़ी संचालक पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत गंगाचक मालिकाना का रहने वाला देवनंदन मिस्त्री का पुत्र जीतू शर्मा बताया जाता है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध विद्यालय के समीप कृष्णापुरी मोहल्ले के रहने वाले राजू शर्मा का दो महीना पूर्व टवेरा गाड़ी चोरी हुई थी। इसके बाद स्थानीय थाने में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...