बिहारशरीफ, सितम्बर 29 -- कृष्णापुरी में 15 दिनों से नहीं आ रहा पानी, मचा हाहाकार नल-जल योजना हुई फेल, मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश लोगों ने अविलंब बनवने की मांग की फोटो : नल जल हरनौत : हरनौत वार्ड नंबर 13 कृष्णापुरी मोहल्ला में सोमवार को खराब मोटर को दिखाते मोहल्लेवासी। हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 कृष्णापुरी में 15 दिनों से लोगों के घरों में पानी नहीं आ रहा है। वहां पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। मोटर खराब हो जाने से नल-जल योजना फेल हो चुकी है। इससे मोहल्लेवासियों में भारी आक्रोश है। लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। दीपेश कुमार, रामप्रवेश सिंह समेत अन्य स्थानीय निवासियों ने कहा कि इसके लिए वे अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं। लेकिन, अब तक कोई पहल नहीं की गयी है। 15 दिन बीत चुका है। दशहरा जैसे पर्व में भी लोगों क...