बगहा, नवम्बर 21 -- नगर निगम के वार्ड 40 स्थित कृष्णापुरी में 20 साल पहले बना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। इससे हादसे की आशंका है। चेक पोस्ट से कृष्णापुरी होते हुए सुभाषनगर जाने वाली सड़क में चंद्रावत नदी पर बन पुल का संपर्क पथ भी गड्ढे में तब्दील हो गया है। यहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। नगर निगम में शामिल हुए 3 वर्ष का समय बीत चुका है लेकिन अभी तक इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधा तक लोगों को उपलब्ध नहीं हुई है। यहां स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है। स्थानीय आनंद राज बताते हैं कि फॉगिंग से यहां के लोग वंचित हैं। मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी बीमारी दस्तक दे चुकी है। 3 साल पहले पंचायत होने पर यहां के लोगों को हर घर नल की सुविधा मिलती थी। लेकिन नगर निगम में शामिल होने के तीन वर्ष बाद भी यहां शहरी जलापूर्ति योजना शुरू नहीं हो सकी है। क...