खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी मोहल्ले में बीते14 अगस्त को किए गए चोरी मामले का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए पांच चोर को गिरफ्तार करते हुए एक दीवान पलंग व सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।इस संबंध में एसपी राकेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ती जारी कर बताया कि बीते 14 अगस्त को कृष्णापुरी मोहल्ले के मनोज कुमार ठाकुर की पत्नी ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया गया था। उसके घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन मुकुल रंजन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना क्षेत्र के बलुआही कृष्णापुरी मोहल्ले के रहने वाले राजन यादव के पुत्र गोबिन्द यादव को शक के आधार पर गिर...