मथुरा, मई 25 -- मथुरा, सदर-कृष्णापुरी मार्ग स्थित गिरिजाघर के बराबर नगर निगम की 2900 वर्ग मीटर बेशकीमती जमीन पर गाय/भैंस बांधकर किए गए अवैध कब्जे को शनिवार को हटाते हुए नगर निगम की सम्पत्ति के बोर्ड लगा दिए गए। बताते चलें कि कृष्णापुरी-सदर मार्ग पर मैथोडिस्ट चर्च के बराबर बड़ा भूखंड है। उक्त भूखंड पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए बाउंड्रीवाल की जा रही थी, जिसे करीब दो वर्ष पूर्व नगर निगम की टीम ने ध्वस्त कराते हुए जमीन को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया था। तब से उक्त जमीन खाली चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से यहां पुन: गाय व भैंस बांधकर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। नगर आयुक्त जग प्रवेश को इसकी शिकायत मिली। उनके निर्देश पर शनिवार को सहायक नगर आयुक्त राकेश कुमार त्यागी पुलिस बल व प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंच गए। नगर निगम की टीम न...