रुडकी, अगस्त 14 -- कृष्णानगर में जलभराव की समस्या का जायजा लेने पहुंचे अधिकारियों को गुरुवार लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा। लोगों ने कहा कि जलभराव के कारण वह बेहद परेशान है। घर से बाहर तक नहीं निकल पा रहे है। इसके बाद भी कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है। जेएम दीपक रामचंद्र सेट और समाज कल्याण योजना और अनुश्रवण समिति का उपाध्यक्ष पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। बारिश की वजह से कृष्णानगर की गली नंबर 10, 11 और 12 आदि में जलभराव हो रहा है। जिसके चलते लोग घरों में कैद होकर रह गए है। लोगों की लगातार की जा रही शिकायतों पर गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र सेट और दर्जाधारी देशराज कर्णवाल नगर निगम के अधिकारियों के साथ कृष्णानगर पहुंचे। यहां उन्होंन गलियों में घुमकर जलभराव से हो रह...