मथुरा, जनवरी 19 -- कृष्णानगर 33केवी बिजलीघर पर सुधार कार्य के चलते विभिन्न क्षेत्रों की बिजली मंगलवार को पांच घंटे बंद रहेगी। 12500 से अधिक उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं को शटडाउन की जानकारी दी जा रही है,जिससे उनको परेशानी का सामना न करना पड़े। 33/11 केवी कृष्णानगर उपकेन्द्र पर नवीन 11 केवी. वीसीबी लगाने एवं पावर परिवर्तकों की टेस्टिंग के कार्य मंगलवार को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगा। जगन्नाथपुरी कैलाश नगर, जगन्नाथपुरी, राधानगर लक्ष्मीनगर, राधानगर, मधुवन इंक्लैब, बैंक कॉलोनी,गोविन्दनगर जन्मभूमि लिंक रोड़ , ओम नगर, सब्जी मण्डी,जन्मभूमि के आस-पास का क्षेत्र, दरेसी घीया मण्डी, खारी कुआं, गोल कुलां, बजरिया, त्रिवेणी गोर्वधन चौराहा क्षेत्र, नानक नगर बस स्टैण्ड, बीएसए कॉलेज क्षेत्र,भूतेश्वर,कृष्णानगर सहित अन्य...