धनबाद, अगस्त 7 -- धनबाद। द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी में बुधवार को तुलसी जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि वाणिज्य कर उपायुक्त शामिक कुमार ने बाल्यावस्था से ही शिक्षा के साथ संस्कार पर भी बल देने को आवश्यक बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ मुकुंद रविदास, निदेशक डॉ उमेश सिंह व प्राचार्य मदन सिंह ने संबोधित किया। नाटक में उत्कृष्ट अभिनय के लिए अवध बिहारी दास स्मृति चिह्न व पुरस्कार कृष्णा कुमार व सचिन ठाकुर को दिया गया। गायन के लिए इशिका व कोमल को पुरस्कृत किया गया। मौके पर उपप्राचार्या वंदना विहार, कुंदन वर्मा, श्रावणी मुखर्जी, विजय शंकर, प्रभावती, पूनम सिंह, सुब्रनिल बर्मन, विकास चौहान आदि का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...