सोनभद्र, अगस्त 1 -- सोनभद्र/शक्तिनगर, हिन्दुस्तान टीम। शक्तिनगर से टनकपुर चलने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075 का अब रविवार से कृष्णशिला स्टेशन के साथ करेला रोड और मिर्चाधुरी पर भी ठहराव रहेगा। इससे बीना क्षेत्र आस पास रहने वाले लोगों मे हर्ष व्याप्त है। कोरोना काल से ही इन स्टेशनों पर इसका ठहराव बंद था। स्थानीय लोगों ने कहा कि कोरोना काल लगभग 5 वर्षो से ऊर्जाँचल क्षेत्र में त्रिवेणी एक्सप्रेस का ठहराव कृष्णशिला, करेला रोड और मिर्चाधुरी में नहीं था। इससे यूपी की राजधानी लखनऊ के साथ चोपन, चुनार, इलाहाबाद, प्रयागराज होते हुए टनकपुर जाने में सहूलियत होगी। कृष्णशिला स्टेशन मास्टर ने बताया कि त्रिवेणी एक्सप्रेस 15075 शक्तिनगर स्टेशन से चार दिन क्रमश: सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 15:45 बजे रवाना होगी, जो कृष्णशिला स्टेशन पर 15:54 पर ...