बागपत, मई 28 -- बागपत सहकारी चीनी मिल के चेयरमेन मवीकलां निवासी कृष्णपाल सिंह सहकारी चीनी मिल संघ के प्रदेश स्तरीय संघ के निदेशक चुने गए हैं। लखनउ में आयोजित कार्यक्रम में उनको पदभार दिया गया। बागपत से इस पद पर पहली बार किसी का चयन हुआ है। इससे जनपद के किसानों में हर्ष का माहौल है। उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संगठन में प्रदेश की बागपत, रमाला समेत 23 मिल आती है। मिल को कितना गन्ना देना है, कोई नया मशीनरी आदि कार्य होना है, कितना बजट पास होना है, सभी कार्य यही संगठन प्रस्तावित करता है। इसके बोर्ड में एक निदेशक समेत 14 सदस्य होते है। मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में संघ के बोर्ड का चयन हुआ। इसमें बागपत गन्ना मिल के चौथी बार चेयरमेन बने मवीकलां निवासी कृष्णपाल सिंह को निदेशक चुन लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...