साहिबगंज, सितम्बर 16 -- साहिबगंज। शहर के कृष्णनगर में 1836 में दुर्गापूजा हो रही है। शहर की सबसे पुरानी दुर्गा पूजा होने के कारण इसे बड़ी दुर्गा के नाम से यहां के लोग पुकारते हैं। बताया जाता है कि जब साहिबगंज शहर काफी छोटा था और आबादी काफी कम थी तब से यहां पूजा हो रही है। शुरू में खुले स्थान पर पूजा का आयोजन होता था। कालांतर में कच्चा मंदिर (देवी स्थान) बना । वर्तमान में यहां भव्य मंदिर बना है। मंदिर परिसर में काफी सालों तक सरकारी स्कूल संचालित होता था। वहां स्थित एक पुराना कुआं पर भी इस दुर्गा पूजा के सबसे पहले शुरू होने का उल्लेख था। हालांकि मंदिर सौंदर्यीकरण के कारण अब कुंआ बंद कर दिया गया है। फोटो: 2 , कृष्णनगर दुर्गा मंदिर। पूजा पर खर्च होंगे सात लाख रुपये कृष्णनगर बड़ी दुर्गा पूजा समिति इस बार भव्य पूजा पंडाल बन रहे हैं । मंुगेर के मू...