मोतिहारी, नवम्बर 15 -- मोतिहारी। हिन्दुस्तान संवाददाता हरसिद्धि से एनडीए के भाजपा से नवनिर्वाचित विधायक कृष्णनंदन पासवान की लगातार दूसरी जीत है। चुनाव की मतगणना में उनको 96 हजार 864 मत मिले। उन्होंने 7 हजार 45 मतों से जीत दर्ज की। काउंटिंग के शुरूआती दौर में प्राप्त मतों में ज्यादा अंतर नहीं रहा। अंतत: उन्होंने जीत दर्ज की। इसके पहले वे वर्ष 2010 में हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 2020 में चुनाव जीते और बिहार सरकार में गन्ना उद्योग मंत्री बने। मंत्री बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र के विकास पर विशेष फोकस किया। उन्होंने सड़क व पुल पुलिया से लेकर अन्य कई विकासात्मक कार्य कराया। अनुसूचित जाति वर्ग के छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया। पिछडे व अति पिछड़े वर्ग के छात्राओं के लिए आवासीय हाई स्कूल का निर्माण कर...