सोनभद्र, अगस्त 18 -- अनपरा,संवाददाता। श्री कृष्णजन्माष्ठमी पर अनपरा थाना परिसर में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों द्वारा आायोजित इस कवि सम्मेलन में जब महज नौ वर्ष की नन्ही कवि सुविज्ञ सिंह ने अपनी मधुर आवाज में हर स्थान ,रात और दिन सर्दी हो या गर्मी हम सब की हिफाजत करती खाकी वर्दी...कविता प्रस्तुत की तो पूरा परिसर जोरदार तालियों से देर तक गूंजता रहा। इससे पूर्व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कवि सम्मेलन का शुभारम्भ किया। नंद-गोपल के भजनों से लेकर पहलगाम हमले तक की घटनाओं पर देश के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे कवियों विभा शुक्ला,सुमित समैया,डा दिनेश,दिनेश देहाती अभिराम पाठक रमेश विश्वहार आदि के साथ ही स्थानीय कवियों एबीआरपीजी कालेज के प्राचार्य डा अजय विक्रम सिंह ,अधिशासी अभियन्ता एस के गौ...