नई दिल्ली, फरवरी 25 -- यूपी विधानसभा बजट सत्र के आठवें दिन की शुरुआत भी हंगामे से भी हुई। मंगलवार को नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान दिया। माता प्रसाद पांडेय ने कंस की कहानी सुनाते हुए कहा कि जैसा कृष्ण से कंस डरा रहता था वैसा ही कुछ लोग है जो अखिलेश यादव से डरे रहते हैं। इसके बाद ब्रजेश पाठक ने इसका जवाब देते हुए समाजवादियों की तुलना कंस, रावण और दुर्योधन से कर दी। कहा कि जब इनकी सरकार होती है तब तब ये लूट डकैत व्यभिचार करते हैं। इनका आचरण कंस जैसा है। इनका आचरण रावण जैसा हैं। ब्रजेश पाठक सपा के डीएनए में सनातम धर्म को लेकर हमेशा ठेस पहुंचने की बात करते है। हमेशा ये लोग सनातम धर्म के लिए टिप्पणी करते रहते है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि महाकुंभ की बेहतर व्यवस्था सपा जैस...